सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
संदना थाने की रामगढ़ चौकी इंचार्ज नीरज सिंह यादव यादव व हमराही मंजीत मोहन ,सचिन कुमार के रामगढ़-महसुई क्षेत्र में सुबह गस्त कर रहे थे थे कि तभी मुखबिर की सूचना मिली कि दो व्यक्ति दबेपैर महसुई से बरताल की तरफ जा रहे है सूचना सुबह करीब छह बजे की थी। चौकी इंचार्ज नीरज सिंह यादव मय हमराही के साथ मौके पर पहुचे । तभी दो व्यक्ति महसुई बरताल गांव की तरफ जाते हुए दिखाए दिखे । जब पुलिस ने रुकवा कर पूछने की कोशिश की तो दोनों व्यक्ति भागने लगे । जिस पर नीरज सिंह यादव मय टीम के दौड़ाकर पकड़ लिया उनके पास से मौके पर से 80 लीटर शराब बरामद हुई व पूछताछ में अपना नाम नरेस पुत्र दूभर व बाबू पुत्र रामजीवन बताया दोनों अभियुक्त महसुई के रहने वाले है सुबह सुबह कच्ची शराब बेचने के लिए बरताल जा रहे थे
इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह से बात की गई तो बताया कि अभियुक्तो को 60 एक्साइज एक्ट आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई व टीम गठित हुई है बहुत जल्द ही संदना थाना क्षेत्र में कच्ची शराब का धंधा समाप्त कर दिया जाएगा