सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।संदना थाना क्षेत्र के धरौली ग्राम में एक महिला ने फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर ली धरौली निवासी शर्मीला पत्नी रामकुमार उम्र 24 वर्ष कल शाम कमरे में छल्ले से लटककर आत्महत्या कर ली
शर्मीला के पिता बिहारीलाल निवासी पिसावा । संदना थाने में तहरीर दी है की हमारी लड़की की 1 वर्ष पहले शादी हुई थी जो मानसिक रूप से विक्षिप्त थी ।
इस सम्बन्ध में संदना थाना अध्यक्ष बेनी माधव त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया की शव का पंचनामा कर pm के लिए भेज दिया गया है