सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
।
उत्तर प्रदेश सरकार के सख्त आदेश पर प्रदेश की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जनपद के सभी आला अधिकारी एक ही स्थान पर एकत्र हो कर जनता की समस्याओं को सुनेंगे और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा मामले का मौके पर निस्तारण करेंगे।
संदना थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अगस्त माह के प्रथम शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमे मिश्रिख SDM प्रेम प्रकास और CO राधा रमण व मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव जी मौके पर पहुंचे कुल 35 शिकायते सामने आयी ।
मगर जिसमे से एक का भी निस्तारण नही हुआ है जिसमे 30 शिकायते राजस्व विभाग से और 5 पुलिस विभाग से सामने आयी संदना ,कुचलाई , कोदिकापुर, रामपुर, कोरौना, इत्यादि गावो से तहरीरे आई थी । वहां पर मौजूद SDM व मिश्रिख विधायक से जनता ने अनुरोध किया कि उनकी समस्या का जल्द से जल्द कराने कि कृपा करें ।
मगर जनता की एक भी समस्या का निस्तारण नही हो पाया ।