सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
नवनियुक्त कप्तान आनंद कुलकर्णी के आदेशनुशार चलाये गए अभियान के दौरान वारंटियों के घरो की तलासी अभियान चलाया गया जिसमें संदना पुलिस को पास्को एक्ट के मुजरिम को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है ।
मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह व उपनिरिक्षक सियाराम चौरसिया मय हमराही गस्त कर रहे थे सुबह पांच बजे के करीब सहोली निवासी महफूज वारिस पुत्र नसरत अली को गिरफ्तार कर लिया नसरत अली पर मु•अ•स•276/17 धारा 354ख,7/8 पास्को एक्ट व 31ब1,हरिजन एक्ट के मुकदमो का वांछित है ।
इस संबंध में संदना थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह से बात की गई तो बताया कि वांक्षित अभियुक्त गिरफ्तार कर चालान किया गया गया है