28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

​संदिग्ध अवस्था में महिला की मृत्यु परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के  अंतर्गत बीती रात ग्राम पंचायत विवेक पुर में बीती रात सुमन पत्नी रमेश उम्र 30 वर्ष की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई !

     मृतका के पिता रामसमुझ वर्मा निवासी ग्राम  मैना मज़रा भदरौली थाना कैसरगंज  जिला बहराइच  का निवासी है ने दामाद रमेश पर फसरी लगा कर मारने का आरोप लगाया है दिए गए प्रार्थना पत्र मैं कहा है कि मेरे दामाद रमेश का मोहल्ले में ही एक औरत से संबंध था जिसके चलते आए दिन पति पत्नी में विवाद हुआ करता था जिसके चलते आज दिनांक 11/ 12 की रात को मेरी लड़की सुमन देवी को फसरी लगा कर मार दिया है थाना अध्यक्ष अमित प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया वह प्रार्थना पत्र के आधार पर रमेश वर्मा पुत्र स्वर्गीय माता प्रसाद के नाम मुकदमा अपराध संख्या 230/17 धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर शव  का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस जांच पड़ताल में लगी है ।वही पारिवारिक जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आरोपी के हैं चार बच्चे आरोपी रमेश के माता पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी जो तीन भाई हैं जो  माता पिता के सामने से ही सभी भाई का बटवारा हो गया था ।जो अलग अलग रहते थे  ।बड़ा भाई राज्यपाल की मृत्यु भी 2 वर्ष पूर्व हो गई थी ।दूसरे नंबर पर रमेश जिनके चार बच्चे हैं लड़की निदा 10 वर्ष लड़का कल्लू 8 वर्ष लड़की गुल्लू 6 वर्ष वह लड़का नीरज वर्ष 3 वर्ष जिनका कोई सरोकार व देख रेख करने वाला भी नहीं है जिन की दुर्दशा देख गांव वाले गांव वाले व पड़ोसी काफी भावुक है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें