28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

​संदिग्ध परिस्थितियों में 90 वर्षीय वर्द्ध महिला की जल कर हुई मौत


बहराइच(अब्दुल अजीज)NOI।स्थानीय नगर कोतवाली क्षेत्र के काजीपुरा मोहल्ले में एक 90 वर्षीय वर्द्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जल कर मौत हो जाने की खबर मिली है।प्राप्त विवरण के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के काजीपुरा मोहल्ले में एक 90 वर्षीय वर्द्ध महिला चन्द्रावती देवी पत्नी मनोहर लाल गुप्ता अपने तीन पुत्रों के साथ रह करती थी जिसमें पुत्रों ने अपनी माँ चंद्रावती को मकान के पिछले हिस्से में अकेले रहने के लिये एक कमरा दे रखा था जिसमें आज दोपहर बाद अज्ञात कारणों से आग लग गयी और उसमें झुलस कर चंद्रावती की मौत हो गयी।

सूत्रों के मुताबिक घर मे कोई नही था और जब उनके कमरे से भारी धुँआ उठता दिखाई दिया तब लोगों ने जा कर देखा तो वह महिला अपने बिस्तर पर 70 प्रतिशत से ज्यादा हालत में जली पड़ी थी,जब तक लोग उसे बुझाने का प्रयास करते तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ गये।इस आगजनी में केवल महिला का बिस्तर जला पाया गया और बाकी सारा सामान सुरक्षित दिख रहा था।महिला के तीन पुत्र चन्द्र प्रकाश,राम प्रकाश और सन्तोष भी इसी मकान में रहते है लेकिन उन्होंने अपनी माता को मकान के पिछले हिस्से में अकेले रहने को क्यों मजबूर किया,ये बात लोगों के लिये चिंता जनक और संदिग्ध मालूम पड़ रही है।

सूत्र ये भी बताते हैं कि दो दिन पूर्व महिला के कमरे की बिजली भी काट दी गयी थी, बहरहाल सूचना पाकर पास पडोस के लोग भी इकट्ठा हो गये हैं औऱ पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है।पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें