सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
सोनेस्वरी उम्र 25 पत्नी राजू ने अज्ञात कारणों के चलते फाँसी लगा ली
सोनेश्वरी 25 पत्नी राजू निवासी शिवपुरी छूला थाना संदना ने रविवार शाम पांच बजे अपने घर के भूसा घर के छप्पर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक सोनेश्वरी की शादी पांच साल पहले राजू से हुई थी घटना की जानकारी होते ही घर मे शोक की लहर दौड़ गयी ।ओर। घटना की जानकारी काफी देर बाद संदना पुलिस को मिली क्योकि जिस वक्त यह घटना हुई घर का कोई भी सदस्य घर मे मौजूद नही था सभी लोग अपने खेत मे काम करने गए थे जब खेत से वापस आये तो पूरे घर मे सोनेश्वरी कही नही दिखी जब सोनेश्वरी को ढूढ़ने की कोसिस की गई तो देख गया कि सोनेश्वरी का शव भूसा घर के छप्पर में लटक रहा था जिसकी जानकारी पर संदना थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह मय फोर्स कर मौके पर पहुचे शव को छप्पर से उतार कर पंचनामा के लिए भेजा गया है मृतक सोनेश्वरी के एक चार साल का बेटा है
इस संबंध में संदना थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह से बात की गई तो बताया कि शव का पंचनामा कर pm के लिए भेज दिया गया है । अभी किसी भी पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है