सीतापुर-अनूप पाण्डेय ,अमरेन्द्र पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर सकरन थानाध्यक्ष ने इंटर कॉलेज मे छात्र छात्राओ को नारी शुरक्षा सप्ताह व यातायात नियमों के बारे मे बताया इस मौके पर कालेज के अध्यापक व भारी संख्या मे छात्र छात्राये मौजूद रहे
सकरन थानाध्यक्ष नोवेन्द्र सिंह सिरोही ने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज सकरन मे सभा का आयोजन कर नारी शुरक्षा सप्ताह के तहत छात्राओ को किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के उपाय बताये तथा कालेज मे आने जाने के दौरान होने वाली समस्याओ के बारे मे जानकारी दी किसी भी समस्या से निपटने के लिए 1090 व डायल 100 को तत्काल सूचना देने की बात बताई तथा थाने के सीयूजी नम्बर 9454404264 सूचना देने की बात कही इसके अलावा यातायात सप्ताह के बारे मे जानकारी देते हुए श्री सिरोही ने बताया कि नाबालिग बच्चे वाहन न चलाये तथा अपने परिजनो को हेलमेट व वहन के पेपर साथ लेकर चलने को बताये पैदल सडक पार करते समय जेब्रा लाइन से इधर उधर देखकर सडक पार करे तथा अपनी साइड से चले रोड पर चलते समय आडे तिरछे न चले इस अवसर पर एस आई एस डी सिंह SI अंकिता वर्मा आरक्षी मनदीप सिंह कुलदीप यादव प्रेम कृष्ण द्विवेदी कालेज प्रधानाचार्य डॉ लालता प्रसाद अरविंद वर्मा प्रेम कुमार यादव पंकज राज राजेंद्र प्रसाद अंकित कुमार रोशन अली श्रीमतीअमिता गुप्ता रेशमा मंसूरी भारी संख्या मे अध्यापक व छात्र छात्राये मौजूद थे