सीतापुर -अनूप पाण्डेय- नितेश बाजपेयी:NOI।
सीतापुर / थाना थानगांव इलाके में 1नवम्बर 2017बुधवार को जमीनी बटवारे को लेकर दो दबंग सगे भाइयों ने अपने ही चचेरे भाई विकलांग की लाठी,डंडो से जमकर पिटाई करदी।थान गांव के ग्राम फौजदार पुरवा निवासी राम सहारे पुत्र हजारी ने बताया।हमारा हमारे परिवार के ही रामपाल,नन्हकनना पुत्र मोहन लाल का जमीन का1/3का बंटवारा को लेकर आज हम अपनी जगह में पुआल लगा रहे थे।अचानक विपक्षी रामपाल,नान्हकन्ना पुत्र गण मोहन लाल योजन बध तरीके लाठी डंडो से आ धमके जबतक राम सहारे कुछ समझ पाता तबतक जोरदार प्रहार करने लगे।राम सहारे की पत्नी बचाने आयी दोनो की जमकर धुनाई कर दी।ग्रामीणों की काफी जोर देने पर दबंगो के चंगुल से रामसहरे को छुड़ाकर जान बचाई।घटना की जानकारी चौकी व थाने में देदी गई।ग्रामीणों की माने तो दोनो भाई दबंग हेंकड किस्म के हैं।कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है।रामसहरे का भी कहना है।कई बार मार चुके।औऱ जान से मारने की धमकी दे चुके।देरहे।जिसकी हमने स्थस्नीय चौकी से लेकर थाने तक प्रार्थना पत्र पूर्व में भी दिया आज भी दिया हूँ।पर थान गांव पुलिस ने आज तक कोई दबंगो पर कार्यवाही नही की गई।राम सहारे के मुताबिक दबंगो से मोटी रकम लेकर सायद सरक्षण दे रखा।