सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विपिन अवस्थी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
चिकित्सक का दर्जा भगवान के समकक्ष होता है वह अपनी सेवाएं देकर रोगी मानव को निरोगी बना देता है चिकित्सा क्षेत्र भी समाज सेवा का एक आधार बिंदु है एक सच्चा चिकित्सक वही हो सकता है जो व्यवहारिक व मानसिक रूप से किसी रोगी के दर्द को अपनी वाणी और औषधि से बांटने का प्रयास करता है उक्त उद्गार लहरपुर विधायक सुनील वर्मा ने केसरी गंज स्थित राहुल क्लीनिक के उद्घाटन अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में व्यक्त किए उन्होंने इस अवसर पर क्लीनिक का फीता काटकर उद्घाटन किया गौरतलब है कि तहसील के ग्रामीण अंचल ग्राम केसरी गंज में योग्य चिकित्सकों के अभाव में क्षेत्रीय ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा के लिए दर-दर भटकना पड़ता था डॉक्टर हिमांशु अवस्थी के इस क्लिनिक के खुलने से क्षेत्रीय ग्रामीणों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सदस्य जिला पंचायत महेंद्र कुमार अवस्थी पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर राघवेंद्र सिंह बबलू प्रधान संघ अध्यक्ष रामनिकेत सिंह तोमर दीपू पांडे भगवानदीन त्रिवेदी पंकज शुक्ला जय सिंह ठाकुर गोविंद गोपाल सिंह अनूप सिंह अवनीश मिश्रा अविनाश दीक्षित समीर पुरी शोभित मिश्रा दिनेश शुक्ला विपिन अवस्थी अभिषेक अवस्थी व प्रधानगण क्रमशः राकेश वर्मा सदानंद राकेश कुमार भिलावा मोहित अवस्थी दीपक पांडे विशाल गुप्ता कन्हैया गुप्ता अनुज त्रिवेदी अखिलेश अवस्थी मिंकू सिंह रवि शाक्य एहतिशाम बेग राजन शुक्ला सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व पत्रकार मौजूद रहे अंत में कार्यक्रम आयोजक डॉक्टर हरीश अवस्थी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया l क्लीनिक के उद्घाटन के पश्चात विधायक सुनील वर्मा का काफिला केसरी गंज निवासी जय सिंह के आवास पर जलपान करने के उपरांत केसरी गंज चौराहे पर स्थित लाल कमल ढाबा पर पहुंचा वहां पर ढाबे के प्रोपराइटर महेश गुप्ता के द्वारा आयोजित वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सामाजिक समरसता हेतु तहरी भोज मे सहभाग किया।