28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

​सटीक बल्लेबाज़ी से जीत सकते है ये सिरीज़…

लखनऊ,दीपक ठाकुर।भारत और आस्ट्रिलिया के बीच चल रही चार मैचों की सीरीज जो फिलहाल बराबरी पर चल रही है उसे जीतने का मौका फिलहाल भारतीय बल्लेबाजों के पास है। सिरीज़ के चौथे और निर्णायक मैच में आज आस्ट्रिलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की जिसमे उसकी पूरी टीम 300 रन पर सिमट गई धर्मशाला में चल रहे इस आखरी मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली चोटिल होने के कारण मैच से बाहर है वही इस मैच की कप्तानी की ज़िम्मेदारी अजिंकेय रहाणे को सौंपी गई है मैच में नया चेहरा स्पिनर कुलदीप यादव के रूप में दिखाई दिया जिसने आस्ट्रिलिया की कमर तोड़ कर रख दी।

मैच में भारत को पहली सफलता तेज़ गेंदबाज उमेश यादव ने 10 रन के स्कोर पर दिलाई थी मगर आस्ट्रिलिया के कप्तान स्मिथ के शतक के बदौलत आस्ट्रिलिया ने 300 रन का आंकड़ा हासिल कर ही लिया भारत की ओर से कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके तो वहीँ उमेश यादव को दो और जडेजा, भुवनेश्वर और अश्विन के हाथ एक एक विकेट ही आया। एक बल्लेबाज़ रन आउट हुआ।अब भारतीय बल्लेबाज़ों पर  निर्भर है कि वो इस पारी में कितनी अधिक बढ़त हासिल कर सकते है बल्लेबाज़ जितना अच्छा प्रदर्शन करेंगे उतना ही भारत की जीत सुनिश्चित होगी अभी चार दिन का खेल शेष है और भारत के पास बेहतरीन मौका है सिरीज़ अपने नाम करने का।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें