सीतापुर-अनूप पाण्डेय, अंकुर तिवारी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा तम्बौर मार्ग पर कल रात 10:30 बजे एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया ट्रक में प्लाई के गद्दों से भरा हुआ था तथा अधिक कोहरे के कारण ट्रक सड़क से नीचे चला गया जिसके चलते ट्रक जाकर खाही में पलट गया ट्रक चालक और उसके साथी बाल बाल बच गए ट्रक चालक दीन दयाल पुत्र कालीचरण ने बताया कि कल रात तंबौर से लखनऊ जाने के लिए रवाना हुआ था तथा रेउसा के करीब लगभग 500 मीटर की दूरी पर शुक्ला धर्म कांटे के पास कोहरा घना होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खड में जा गिरा लेकिन चालक की सूझबूझ के चलते कोई हताहत नहीं हुआ गाड़ी नंबर यूपी 78 सीटी 46 47 रेउसा तम्बौर
मार्ग पर हादसा हुआ लेकिन कोई अन्य हताहत नही हुआ है।