लखनऊ,दीपक ठाकुर।गैंग रेप के आरोप में फरार पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापती को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है सूत्रों की माने तो लखनऊ कोर्ट में सरेंडर करने की चाह में आये प्रजापती को पुलिस ने खुफिया जानकारी पर उससे पहले ही दबोच लिया है।
कयास लगाए जा रहे थे की गायत्री सीधे कोर्ट में ही सरेंडर करेंगे होता भी कुछ ऐसा ही पर यहाँ पुलिस की सक्रियता और सत्ता परिवर्तन ने गैंग रेप आरोपी को पुलिस की गिरफ्त में ला खड़ा किया है।
हालांकि उनकी गिरफ्तारी की जगह और वो इतने दिन कहाँ गायब थे इन सवालों के जवाब अभी तक नहीं मिल पाए हैं पर इतना साफ़ है कि अब गायत्री प्रजापती लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है ।
अब पुलिस की पूछ ताछ में सभी जानकारी बाहर आने की सम्भावना है पुलिस गायत्री को रिमांड पर लेकर सारे तथ्यों पर गहन पूछताछ करेगी हो सकता है कि इस मामले में और भी लोगो की गिरफ्तारी हो जिन्होंने गायत्री को इतने दिनो तक पुलिस की नज़रों से बचाये रखा।
बहरहाल हाई प्रोफ़ाइल आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है अब सरकार भी बदल चुकी है प्रजापती की फरारी का मुद्दा भी अखिलेश सरकार के लिए काफी सिरदर्द बना था।