सीतापुर-अनूप पाण्डेय ,मोहित शुक्ला:NOI।
पिसावां। केंद्रीय सतर्कता आयोग व स्टेट बैंक पिसावां व प्राथमिक विद्यालय मुलाभीरी में बच्चो को शपथ दिलाई गई इस अवसर पर शाखा प्रबंधक शिव कुमार ने बच्चो को कर्तव्यनिष्ठा व पूर्ण ईमानदारी के लिए शपथ दिलाई। श्री कुमार ने बताया कि आज के समय मे जब तक हम लोग अपने आप मे बदलाव नही लाएंगे तब तक हम एक अच्छे भविष्य का निर्माण नही कर सकते है,इस लिए आज से हम सब शपथ लेते है कि न रिश्वत देंगे न लेने देंगे,और एक अच्छे देश के निर्माण में सहयोग करंगे। इस दौरान विद्यालय की अध्यापिका शशिबाला ने बताया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग के पखवाड़े के तहत विद्यालय में लभगभ छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई।