28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

​सत्यापन कार्य में सहयोग न करने वाले अधिकारी, कर्मचारी होंगे दण्डित: जिलाधिकारी 

बहराइच(अब्दुल अजीज):NOI। कलेक्टरेट सभागार में आयोजित विभिन्न विभागों के सत्यापन कार्य से सम्बन्धित बैठक के दौरान जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने सत्यापन कार्य से जुड़े उप जिलाधिकारी, अधि.अधिकारी नगर निकाय, खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि  गांवों में घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य अविलम्ब पूर्ण किया जाय। उन्होंने कहा कि सत्यापन के दौरान कोई पात्र व्यक्ति योजना का लाभ पाने से वंचित न रहने पाय। सत्यापन कार्य में किसी की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। 
ब्लाकवार समीक्षा के दौरान खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सत्यापन कार्य में लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा सहयोग नही दिया जा रहा है। इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी नेे निर्देश दिया कि लेखपाल संघ के अध्यक्ष व सचिव के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाय तथा इन सभी को मेरे समक्ष प्रस्तुत किया जाय। 

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि स्थानान्तरण के पश्चात भी जिन ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा अभी तक चार्ज नही दिया गया है उनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर आवश्यक कार्यवाई की जाय। पेंशन सत्यापन की समीक्षा के दौरान समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि सत्यापन का कार्य लगभग पचास प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष सत्यापन कार्य समय से पूर्ण करा लिया जायेगा। मनरेगा कार्य की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाय। शासन की मंशा अनुसार सभी गांवों में स्वच्छ शौचालय बनवाया जाय। कोई भी पात्र व्यक्ति स्वच्छ शौचालय पाने से वंचित न रह जाय। 
जिलाधिकारी श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के समीक्षा के दौरान सभी खण्ड विकास अधिकारियांे को निर्देश दिया कि आवासों का सत्यापन करायें और अपूर्ण आवासों को प्रत्येक दशा में इस माह के अन्त तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। ऐसे लाभार्थी जिन्होंने आवास का धनराशि प्राप्त करने के बावजूद अभी तक निर्माण कार्य शुरू नही किया है ऐसे लोगों से वसूली की कार्यवाही की जाय। बीडीओ तेजवापुर द्वारा बताया गया कि लेखपाल व सचिवों के कार्य बहिष्कार के कारण आवास अपूर्ण है। इस स्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पीडी डीआरडीए को निर्देश दिया कि ब्लाक स्तर पर लेखपाल, सचिव व ग्राम प्रधान के साथ बैठक कर आवासों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्हांेने बीडीओ को निर्देश दिया कि बनाये जा रहे आवासों में निर्धारित मानक व गुणवत्ता को सुनिश्चित कराया जाय। आवास निर्माण मानक के अनुसार न पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाय। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, डीएफओ बहराइच आरपी सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गौरांग राठी आईएएस, महसी नागेन्द्र कुमार, कैसरगंज पंकज कुमार, पयागपुर गुलाम सरवर, मिहींपुरवा (मोतीपुर) कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, नानपारा एसपी शुक्ला, डीएसटीओ एसके बघेल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा अमरकान्त सिंह, डीएचओ महेश कुमार श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी डीके सिंह, समस्त बीडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 
                  

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें