जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने सत्यापन में फर्जीवाड़े को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी को चेतावनी दी कि यदि सत्यापन में फर्जीवाड़ा हुआ तो रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने दूसरे विभागों के अधिकारियों को भी स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य योजना के अनुसार कार्य करें। विकास कार्यों की प्रगति में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
बुधवार को विकास भवन सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा, आशाओं के भुगतान, अनटाइड फंड, वित्तीय स्वास्थ्य समिति तथा दवाओं की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। सभी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराए जा रहे विभिन्न विभागों के निर्माण कार्य, विद्युत आपूर्ति, किसान पारदर्शी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, पेंशन, पंचायतीराज, सिंचाई, छात्रवृृत्ति, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, शौचालय निर्माण आदि की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर कार्य करें तथा दिए गए लक्ष्यों को सही ढंग से पूरा करें। उन्होंने वृृद्धावस्था पेंशन की समीक्षा करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वृृद्धावस्था पेंशन में पारिवारिक आय के अनुसार ही पात्र लाभार्थियों की पेंशन आधार कार्ड से लिंक करा दी जाए।
इसके लिए जिन गांव में पात्र लाभार्थी कम पाए गए हैं, उसका एक बार सत्यापन अवश्य कर लिया जाए। इसके अतिरिक्त ग्रामों में भी एक विशेष कैंप लगाकर पात्र लाभार्थियों का चयन करें, जिससे पात्रों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करते हुए उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। समीक्षा में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत पिछले एक वर्ष से रिबोर हुए हैण्डपम्पों का भी सत्यापन अवश्य कराने के निर्देश दिए। गर्मी के मौसम में हैंडपम्प खराब स्थिति में पाए जाने पर सम्बन्धित ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।
डीएम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में खराब प्रगति पाए जाने पर जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि हर ग्राम सभा में 25 फरवरी तक एक विशेष अभियान चलाकर इसकी ट्रेकिंग कर ली जाए।इस दौरान खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लक्ष्य के सापेक्ष राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किए जाने के कार्य की धीमी प्रगति पर जिला पूर्ति अधिकारी को चेतावनी दी तथा कहा कि सत्यापन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। इसमें किसी प्रकार के फर्जीवाडे की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम सभाओं में कोटे का प्रस्ताव लंबित है वहां तत्काल खुली बैठक कराकर कोटे का प्रस्ताव पारित किया जाए।