28 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

​सदना थाना क्षेत्र में अधेड़े का पेड से लटकता मिला सव !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।सीतापुर संदना थाना क्षेत्र के भरौना गाँव के बाहर 40 वर्ष अधेड का सव चिलवल के पेड मे उसी की पैन्ट से लटका मिला।  जिस की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना परz पहुची पुलिस ने सव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरौना निवासी नीमचन्द्र  40 पुत्र राम विलास की मंशिक हालत काफी समय से ठीक नही थी। आज सुबह नीमचन्द्र घर से शौच के लिए गाँव के बाहर गया हुआ था। कई घंटो बाद भी घर वापस ना आने पर घर वालो ने उस की तलास सुरु की। काफी तलास के बाद गाँव के पश्चिम भरौना निवासी गंगाराम की बाग के चिलवल के पेड मे नीमचन्द्र का शव लटका मिला। 

संदना थानाध्यक्ष एस पी शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का सही कारण पता हो पाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें