28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

​सदरपुर”लकड़ कट्टो का आतंक जारी ग्राम समाज के आम के पेडो को चोरी से किया कटान. पुलिस को  देख हुए उड़न छु !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना सदरपुर जनपद सीतापुर ग्राम पंचायत बेलवली नानकारी के अंतर्गत ग्राम पंचायत पर लगे वृक्ष हरे भरे  आम के ग्राम पंचायत की जमीन पर लगे आम के पेड़ चोरी से कटान जारी था थाना अध्यक्ष सदरपुर की पुलिस गश्त के लिए जा रही थी वहां देखा हरे आम के पेड़ कटे हुए पड़े थे जब घटनास्थल पर पहुंचे ठेकेदार फरार हो गए  लकडी को  सदरपुर  पुलिस जप्त कर  थाने पे लेआई पेडोको काटने वाले व्यक्ति भी फरार हैं पुलिस की तलाश बराबर जारी है शाशन लाख कोशिस कर ले मगर  लकड कट्टो का धावा लगातार जारी है । ग्राम समाज की जमीन पे लगे हरे आम के पेड़ काटे जा रहे थे ग्राम प्रधान वह क्षेत्र लेखपाल भी खामोश है इसका पता लगाने में असमर्थ हैं वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से कटान जारी हुआ थाना अध्यक्ष सदरपुर सूर्य बली पांडेय आश्वासन देते हुए बताया विवेचना कर  लकड़ कट्टो पे आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें