सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर महमूदाबाद क्षेत्र सदरपुर थान में आज दिनाक 29 / 8 / 17 को शाम 5बजे थाना अध्यक्ष रणजीतसिंह की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक की गई !जिसमें ग्रामप्रधान , बी डी सी और सम्मानित लोगो के साथ बकरीद त्यौहार को लेकर बैठक की सभी लोगो से अपील की है !कि आप सभी लोग भाई चारे के साथ मिलकर त्यौहार मनये किसी तरह का आप लोग विवाद न करें! मिल जुल कर त्योहार की खुशी मनाये किसी स्थान पर यदि विवाद हो तो पुलिस को तुरंत सूचित करें !सभी लोग परम्परा गत एवं शांत पूर्वक कुर्बानी करें किसी प्रकार की समस्या हो तो हमे बता दें ! जिसमे एसआई हवलदार सिंह एसआई सत्यप्रकाश यादव कनिस्टबिल व समस्त स्टाप के साथ ग्राम प्रधान लतीफ खा, नईमुद्दीन अकरम , कमलेश कुमार मुन्ना खा दिनेश कुमार, रामचंद्र, हिसामुद्दीन सिराजुद्दीन नाजिम आदि लोग मौजूद थे !