सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
ग्राम सभा सरैयां चलाकापुर पोस्ट भुसना के सरैया गांव में ग्रामीण नालियों के पानी की निकास न होने से काफी परेशान हैं।जानकारी के अनुसार यह गांव 2014-2015 में आदर्श राम मनोहर लोहिया में चिन्हित किया गया था ,और आर सी सी रोड भी बनवा दी गयी थी किन्तु सड़क के किनारे जो नालिया बनाई गई थी उनके पानी निकलने की कोई समुचित व्यवस्था नही की गई थी।इसलिए घरों से निकलने वाला पानी नालियों में भरा रहता है ।जिससे ग्रामीण अमित कुमार की दीवार गिर जाने का भी भय बना हुआ है ।दीवार गिरने से भारी जान माल का भी खतरा बना हुआ है।और अब पानी नालियों से निकल कर बाहर सड़क पर भी भरने लगा है।जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानिया हो रही हैं।ग्रामीण संदीप कुमार, लक्ष्मी नारायण वर्मा, अमित कुमार, लल्लन वर्मा, हर गोविंद वर्मा ने ग्राम प्रधान से नालियों की साफ सफाई व नालियों के पानी निकास की व्यवस्था सही करने की सलाह दी है।