सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
थाना क्षेत्र सदरपुर में थानाध्यक्ष सूर्यबली पांडेय मय हमराही siut हरि प्रकाश, एस आई हवलदार सिंह व कास्टबल अश्वनी ढाका के साथ क्षेत्र भ्रमण में मामूर थे कि रपटा पुल ग्राम हेलेपारा के पास दो व्यकित दिखाई दिए जिन्हें चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया ।जिसमें नाजिम पुत्र हसन अहमद व कासिम पुत्र हसन अहमद निवासीगण ग्राम बलसिगपुरवा मजरा रमदवारी है।नाजिम के कब्जे से एक अदद315 व दो अदद जिंदा कारतूस315 बोर तथा कासिम के कब्जे से एक अदद12 बोर तमंचा व एक अदद कारतूस जिंदा12 बोर बरामद हुई है।दोनों को गिरफ्तार करके नाजिम के विरुद्ध मुकदमा स 12/18धारा3/25(1-b)a एक्ट व कासिम के विरुद्ध मुकदमा संख्या13/18धारा3/25(1-b)a एक्ट व दोनों के विरुद्ध14/18धारा401 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया है।इन दोनों के खिलाफ थाने में पहले से कई आपराधिक केस पंजीकृत है