सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
सदरपुर आज दिनांक 29/12/17 को प्राथमिक विद्यालय बेहटी जाफरपुर में बच्चो को जूते व् मोज़े वितरित किये गए बच्चे काफी समय से चप्पल पहन कर आ रहे थे जूते मिलने का इंतजार कर रहे थे जब बच्चो को ये पता चला की आज हम सबको एक जोडी। जूता व् दो जोड़ी मोजा दिए जयेंगे तो बच्चे के चेहरे पर काफी खुशी लग रहे थे विद्यालय के प्राधनाचर्य। ने बताया कि 59 बच्चो को जूते व् मोज़े ग्राम प्रधान सलीम खांन ने वितरित किए हैं जिसमे विद्यालय के प्रधानचार्य विजय सोनकर , सहायक अध्यापक पधुम्न वर्मा , शिक्षा मित्र विमल कुमार व् सुभाषिनी व् अभिभावक मौजूद थे