लखनऊ, न्यूज़ वन इंडिया। कैंट क्षेत्र सदर छावनी स्थित लीला फार्मा मेडिकल स्टोर पर लखनऊ ड्रग टीम का छापा। टीम का नेतृत्व कर रहे ड्रग एडिशनल कमिश्नर लखनऊ मंडल पी.के मोदी ने ऐसी कई अलमारियां पकड़ी जिन्हें दुकान के अंदर रखी होना चाहिए व कुछ दवाएं जिन्हें ठंडी जगह पर रखी होनी चाहिए को पकड़ कर कार्यवाई की।
शिकायत मिलने पर टीम के इस छापे में बहुत कुछ तो हाथ नही लगा, लेकिन क्षेत्र में स्थित अन्य मेडिकल स्टोर सतर्क हो गए। आप-पास के लोगों की माने तो लीला फार्मा पर यह कोई पहला छापा नही था इससे पहले भी कई बार शिकायत मिलने पर यहां छापा पड़ चुका है। सूत्रों की माने तो कुछ दिन पहले लीला फार्मा और एक ड्रग इंस्पेक्टर में हुई कहा सुनी की वजह से यह छापा पड़ा है।
वहीं दूसरी ओर मेडिकल स्टोर के मालिक रितेश का कहना है कि,’ सिर्फ कुछ अलमारियां जिन्हें स्टोर के अंदर रखी होनी चाहिए वो बाहर रखी थी इसके अलावा कोई और कमियां नही मिली उन्हें’।