28 C
Lucknow
Wednesday, September 11, 2024

​सदर स्थित मंगल पांडे रोड पर 9 वर्षीय छात्रा को कार ने रौंदा…

लखनऊ,विमल किशोर- न्यूज़ वन इंडिया।  आज सुबह स्कूल जाते समय छात्रा रिचा कुमारी पुत्री सूरज  कुमार निवासी 218 सदर बाजार की रिचा को चार पहिया वाहन ने रौंदा।जबकि हादसा संस्कृत पाठशाला स्कूल के गेट से चंद दूरी पर और ट्राफिक मुख्यालय के बेहद करीब हुआ।

आप को बता देता वहां से 500 मीटर की दूरी पर सदर  चौकी है जहां पर 24 घंटे पुलिस प्रशासन की ड्यूटी होते हुए भी छात्रा को कार रौंदे  हुए भी निकल गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्रा के शव को  पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और पुलिस प्रशासन ने मामले को रफा दफा किया।

 छात्रा दुर्घटना स्थान पर कैमरे भी लगे हुए हैं और तो और मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यह कैमरे केवल दिखावा है।  यह कैमरे चालू हालत में नहीं है और तो और यहां पर पुलिसकर्मियों की चेकिंग हमेशा चलती ही  रहती है वो किसलिए ये बात हम सब बेहतर तरीके से जानते हैं।
पर सवाल यहां ये आता है कि ट्रेफिक मुख्यालय के पास लगा सीसीटीवी खराब है या नही ये देखना किसकी ज़िम्मेवारी है और उस जगह पर जब वाहनों की रफ्तार और नियम की ऐसी की तैसी हो रही है तो बाकी जगहों पर क्या आलम रहता होगा।पुलिस का झुंड गाड़ियों की तलाशी तो ऐसे लेता है मानो सारा महकमा सिस्टम को ही फॉलो कर रहा हो पर हक़ीक़त वही जानता है जिसकी जेब ये मिल बाट कर हल्की करते है औऱ इन्ही की वजह से अपराध करने वाला बेखौफ है वो भी अच्छे से जानता है कि मुट्ठी गरम करो काम पे चलो।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें