28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

​सद्भावना नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन चाँद क्रिकेट टीम व मिलन क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की।



सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।सीतापुर ब्लाक रेउसा में आयोजित सद्भावना नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में तीसरे दिन के सभी मैचों में बतौर मुख्य अतिथि रहे समाजवादी लोहिया सभा सीतापुर के जिलाध्यक्ष रिजवान अहमद,टूनामेंट के सरंक्षक अखिलेश बाजपेई गुड्डू ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्रप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया।

रेउसा के प्यारेलाल मिश्रा मैदान में आयोजित रात्रि कालीन मैचों की श्रंखला में पहले मैच में चांद क्रिकेट टीम रेउसा आठ ओवर के मैच में सुधीर ने 13 गेंदों में 27 रन व छोटू सफीक ने 8 गेंदों में 25 रन बनाकर अपनी प्रतिद्वंदी खमरिया क्रिकेट टीम को 114 रनों के लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुऐ खमरिया मील टीम 84 रन ही बना पाई।

दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुऐ मिलन क्रिकेट टीम रेउसा ने 123 रनों के लक्ष्य रखा जिसको प्रप्त करने में सद्भावना सीनियर रेउसा असफल रही और 73 रन ही बना पाई।

विजय रही टीम के मैन ऑफ द मैच का खिताब सुधीर पोरवाल को मुख्य अतिथियों द्वारा दिया गया।

मैचों में अंपायरिंग संजय चित्रांश,डॉ सोनू दुबेदी,बृजेश चक्रवर्ती और आदेश पांडे द्वारा की गई। कमेंट्री अरुण लाल,नितिन मिश्रा और राहुल शुक्ला ने की।

टूनामेंट में सतीश मौर्य,उमेश पाल, कुलदीप श्रीवास्तव,पुनीत सोनी राजवीर,अनुज श्रीवास्तव,अंकित दीक्षित,सौरभ बाजपेई,सतीश कठेरिया,विनय याज्ञसेनी, पूजन याज्ञसेनी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें