28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

​सपा की मासिक बैठक में चले लात-घूंसे

मेरठ : जेल चुंगी स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक में शनिवार को लात-घूंसे चले। जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की हुई। मामला टेंट और साउंड के किराए के बकाया भुगतान को लेकर बताया जा रहा है। पांच सितंबर को समाजवादी पार्टी का जिला सम्मेलन जेल चुंगी स्थित पार्टी कार्यालय के पास बने मैदान हुआ था। बताया जाता है कि उस समय टेंट और साउंड की व्यवस्था पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता विजय पाल कश्यप ने कराई थी। जिसमें 70 हजार रुपये खर्च हुए थे। उन्हें जिला महामंत्री बनाने का आश्वासन भी दिया गया था। लेकिन उसके बाद से अब तक न तो पूरा पेमेंट हुआ और न ही उन्हें महामंत्री बनाया गया। शनिवार दोपहर को चल रही मासिक बैठक में जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह, शहर विधायक रफीक अंसारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान, महानगर अध्यक्ष अलीम अलवी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान विजयपाल कश्यप ने जिलाअध्यक्ष से कहा कि टेंट और साउंड का हजारों रुपया बकाया है और टेंट संचालक बार बार उनसे तकादा कर रहा है। इस बात पर जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह उखड़ गए। बीच बैठक में भुगतान की बात करने का उन्होंने विरोध किया। मामले की पैरवी में कश्यप समाज के नेता सुधाकर कश्यप भी विजय के समर्थन में आ गए। कश्यप समाज के दोनो नेताओं ने जिला अध्यक्ष के बहिष्कार की घोषणा कर दी तो दोनो पक्षों में तीखी नोंकझोंक हुई। धक्का मुक्की होने लगी। लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी के समर्थकों ने भी पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाये। दोनो पक्षों के समर्थक आपस में भिड़ गए और उनके बीच जमकर लातघूंसे चले। इसी बीच कुछ युवकों ने वीडियो बनानी शुरु कर दी। सुहैल और प्रवीन को कुछ लोग धकियाते हुए बाहर ले गए। बैठक में वसीम उर्फ राहुल, आदेश पंडित, शमशुद्दीन कुरैशी, जानू चौधरी, आस मोहम्मद, इंद्रमुनि त्यागी, आदिल सिद्दीकी, मृदुला यादव, अख्तरी बेगम आदि मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह का कहना है कि मासिक बैठक में हर कार्यकर्ता को शिकायत करने का हक है। पिछले दिनों हुए जिला सम्मेलन में टेंट और साउंड के 56 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया था। शनिवार को बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने आपस में चंदा कर 6500 रुपये भी दे दिए। उन्होंने मारपीट की घटना से इंकार किया। दस माह बाद भी जिला कार्यकारिणी का गठन नहीं वर्तमान जिलाअध्यक्ष राजपाल सिंह को पद संभाले हुए नौ माह से अधिक समय हो चुका है लेकिन अभी तक जिला कार्यकारिणी का गठन नहीं हुआ है। जिसको लेकर पार्टी में विरोध मुखर हो रहा है। वर्जन टेंट और साउंड के बकाया नहीं मिलने पर विजयपाल कश्यप ने जिला अध्यक्ष का कश्यप समाज द्वारा बहिष्कार करने की बात कही थी। जिस पर जिलाध्यक्ष ने मीटिंग में विरोध जताया। मारपीट नहीं हुई। -रफीक अंसारी, शहर विधायक पार्टी खर्चे के लिए रुपये मांगने का आरोप बेबुनियाद है सपा में कार्यकर्ताओं से कोई पैसा नहीं लिया जाता। -अलीम अलवी,महानगर अध्यक्ष कश्यप समाज के गरीब लोगों ने टेंट और साउंड की व्यवस्था की थी। पंद्रह हजार रुपये को लेकर जिला अध्यक्ष टरका रहे थे। यही मामला आज बैठक में उठा था। जिला अध्यक्ष ने कश्यप समाज के लोगों के प्रति सही भाषा का प्रयोग नहीं किया। 28 फरवरी को इस मामले में कश्यप समाज की बैठक होगी। – विजय पाल कश्यप, सपा कार्यकर्ता।NYOOOZ HINDI

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें