28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

​सपा ने जिले के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का किया दौरा,पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री……

बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI। पड़ोसी राष्ट्र 

नेपाल की पहाड़ियों और नदी नालो से आ रहे  बरसाती पानी के कारण जिले में उफनाई घाघर, सरयू और राप्ती नदियों के विकराल हो जाने से जिले की चार तहसीलो कैसर गंज , महसी,नानपारा और मिंहीपुरवा क्षेत्रों में आई भयानक बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लेने आकलन करने के लिये  समाजवादी पार्टी नेतृव के निर्देशन पर उनके प्रतिनिधि मण्डल ने आज जनपद के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया।इस प्रतिनिधि मण्डल ने बाराबंकी के विधायक सुरेश यादव के नेतृत्व में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र बौंडी के गोला गंज, कायमपुर, रमपुरवा, किसान गंज आदि क्षेत्रो में बाढ़ से हुई क्षति का आकलन करने और बन्धे पर अपना जीवन गुजार रहे त्रासदी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

  
  प्रतिनिधि मण्डल में बहराइच सपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायन यादव ,पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव, इन्द्राणी वर्मा, श्रावस्ती जिला अध्यक्ष जितेन्द्र यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख जयंकर सिंह डा0, राजेश तिवारी, पम्मू तिवारी, आनंद सिंह सेंगर, अजितेश पाण्डेय और जफर उल्ला बण्टी  के अलावा अन्य कई लोग मौजूद हैं ।

   सपा प्रतिनिधि मण्डल में शामिल नेताओं ने बाढ़ की त्रासदी को करीब से देखने के साथ ही पीड़ितों से भी भेंट की और इस क्षेत्र में बाढ़ व कटान से बेघर हुवे लोगों के दुःख में शामिल होते हुवे उनके बीच थोड़ी राहत सामग्री भी वितरित की। प्रतिनिधि मण्डल में शामिल नेताओं ने नानपारा के बेहड़ा गाँव का भी दौरा किया और बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकात की।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें