रविवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए इतिहासिक दिन है क्योंकि जामिया अपने भूतपूर्व छात्रों को सम्मानित करने जा रही है जो किसी भी क्षेत्र में रह कर समाज और देश की सेवा कर रहे है। ये छात्र प्रसिद्ध लेखक, वैज्ञानिक, फ़िल्म निर्माता, केन्द्रीय मंत्री, उद्योगपति, टेलीविजन एंकर और पत्रकार है। ये ऐसे लोग है जिन्होंने अपने परिश्रम को सफलता में बदला है। इसलिए जामिया अपने भूतपूर्व छात्रों को एक प्लेटफ़ॉर्म पर लाने और उनके विचारों को पूरे विश्व मे साझा करने के लिए ग्लोबल जामिया एलुमनी नेटवर्क (GJAN) की स्थापना की है।
कल (GJAN) के बैनर तले एलुमनाई डे मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत जामिया के कुलपति प्रो. तलत अहमद विश्विद्यालय के भूतपूर्व छात्रों को पहली बार सम्मानित करेंगे। यह आयोजन 24 दिसम्बर शाम 5:30 बजे अंसारी ऑडिटोरियम के प्रांगण में होगा।