सेनानियो के ग्रामों पर स्वक्षता अभियान का शासन सत्ता का विशेष बल सफाई जमीन पर नही हवा मे लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के ग्राम झन्डी मे नही दिखा स्वक्षता अभियान का असर
शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमन्त्री लालबहादुर शास्त्री का जन्मोत्सव है, शोसल मीडिया पर लाठी डंडे मे बंधे झाड़ू को हाथ मे लेकर सफाई करते नही फ़ोटू खिचवाते लोग नजर आ रहे है वह भी कूड़े या गन्दी जगहों के नही साफ जगहों जैसे स्कुल अस्पताल किसी शहर की मेंन रोड इत्यादि पर झाड़ू हाँथ मे लेकर फ़ोटू खिचवाना यह झाड़ू हाँथ मे लेकर फ़ोटू खिंचवाने का कोई शौक नही सत्ता शासन का भय है वह भय जहाँ पर गन्दगी न हो झाड़ू लेकर फ़ोटू खिंचवा लो और सोशल मिडिया पर वायरल कर दो यह सब वास्तविक रूप से जमीन पर नही भय के कारण हवा मे हो रहा है यही कारण है की गांव शहर की गली कूचे की नाली इत्यादि आज भी आपको गंदगी में नजर आयेंगी वास्तविक सफाई गावँ देहात की ऱोड़ों से नही वास्तविक सफाई बईमान कामचोर भ्रष्टाचार मे डूबे अधिकारी नेताओं के मन मस्तिष्क की होनी चाहिये और यही भारत देश के प्रधान मन्त्री नरेंद्र भाई मोदी भी चाहते है
जो नही हो रहा है आईएएस, आईपीएस या पीसीएस अफसर्रो द्वारा आपनी कुर्सी बचाने के लिये चमचागिरी के लिये झाड़ू हाँथ मे लेकर फ़ोटू खिंचवाने से स्वक्षता मिशन नही सफल होता है स्वक्षता मिशन तो तब सफल होगा जब हमारा मन मस्तिष्क स्वक्ष और साफ सुथरा होगा जो नही है यही कारण है की जिले व ब्लाक तहसील का अधिकारी आपको झाड़ू लगता हुआ सोशल मिडिया समाचार पत्रों मे नजर आयेगा परन्तु उस अधिकारी के अंडर मे काम करने वाला अदना सा सफाई कर्मी अपनी डियूटी पर सफाई करते नजर नही आयेगा प्रधानमन्त्री नरेंद्र भाई मोदी के कारण पूरे देश मे स्वक्षता मिशन भारत देश के दो अमर वीर सपूतो का महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के जन्मोत्सव के अवसर पर मनाया जा रहा है परन्तु कल क्या इस संकल्प को लेकर वह नेता या अधिकारी जागरूक होंगे नही होंगे क्योकि 2 अक्टूबर का भय शासन का दिशा निर्देश झाड़ू वाली फ़ोटू बाजी तो आज ही है सच्चाई तो यह है की जो सफाई व्यवस्था देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी चाहते है वह अभी जमीन से बहुत दूर है गनीमत है की प्रधानमन्त्री चाटुकारों से सतर्क है अन्यथा झाड़ू लेकर फ़ोटू खिंचवाने का भी कोई ख़ौफ़ नही होता।
सर्दी गर्मी बरसात मे अपना पूरा जीवन एक धोती के सहारे काटकर अपने प्राणों का बलिदान करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समय समय पर यादकर उनके नाम पर स्वक्षता जैसा महत्वपूर्ण अभियान चलाना समय समय पर राष्ट्रपिता को याद करना अपने नाम पर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने दरियादिली का काम किया है।
बाकी वर्तमान मे उoप्रo मे स्वच्छता मिशन 2019 मे क्या गुल खिलायेगा ये समय के गर्भ मे है क्योकि उoप्रo मे ईमानदार सन्याशी मुख्यमन्त्री योगी राज का प्रारम्भिक भय जो अधिकारियोँ मे था आज समाप्त हो चूका है यही कारण है कि उoप्रo मे जनता त्रस्त तो अधिकारी नेता मस्त दिख रहे है।