28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

​सफेद पाउडर पर राजनीति कर रही है भाजपा: अखिलेश

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा मे मिले विस्फोटक पीईटीएन पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में हुई खामी के लिये राज्य की भाजपा सरकार जिम्मेदार है।

अखिलेश ने यहां संवाददाताओं द्वारा पूछे गये सवाल पर आरोप लगाया भाजपा सफेद पाउडर (पीईटीएन) पर राजनीति कर रही है। सुरक्षा व्यवस्था मे हुई खामी की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है।

मालूम हो कि गत 12 जुलाई को प्रदेश विधानसभा मंडप के अंदर कागज में लिपटा सफेद पाउडर बरामद किया गया था। जांच में इसे खतरनाक विस्फोटक पीईटीएन बताया गया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मांग पर विधानसभा सदन ने इस घटना की जांच राष्ट्रीय अनुसंधान एजेंसी (एनआईए) से कराने की सिफारिश की थी।

अखिलेश ने आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) द्वारा कन्नौज से सपा विधायक अनिल दोहरे से पाउडर बरामदगी के बारे में पूछताछ किये जाने पर कहा कि दोहरे की जान को खतरा है और प्रदेश सरकार को विधायक की सुरक्षा करनी चाहिए।

बता दें कि विधानसभा में पीईटीएन की बरामदगी के मामले में एटीएस विधानभवन कर्मियों से पूछताछ कर रहा है। उसका कहना है कि जरूरत पडऩे पर विधायकों से भी पूछताछ की जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें