28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

​सबसे बड़ी मुश्किल में मोदी, गुजरात में नतीजों से ठीक पहले कांग्रेस ने शुरू की नई लड़ाई

अहमदाबाद। गुजरात में आज राज्‍यसभा चुनाव 2017 के लिए मतदान हुआ। इस चुनाव के नतीजे भी आज ही आने थे, लेकिन इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने एक नई लड़ाई शुरू कर दी है। दरअसल कांग्रेस के दो विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए बीजेपी के उम्‍मीदवार को अपना वोट दे दिया। इसके बाद कांग्रेस मामले को लेकर चुनाव आयोग पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस के दो विधायकों ने बीजेपी के उम्‍मीदवार बलवंत राजपूत को वोट दिया था। इसको लेकर कांग्रेस के शक्तिकांत गोहिल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के जिन दो विधायकों ने बीजेपी उम्‍मीदवार को वोट दिया, उन्‍होंने अपना वोट अमित शाह को दिखाया था। आपको बता दें कि इस पूरे मामले का एक वीडियो भी चुनाव आयोग देखने वाला है।

गोहिल ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कोई भी अपना वोट किसी को दिखाता है तो वह रिजेक्ट हो जाता है और यहां भी ऐसा ही होना चाहिए। इसी को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंच गई थी। नियम के मुताबिक आपको बता दें कि वोट किसको दिया गया यह सिर्फ पोलिंग ऑफिसर को दिखाया जा सकता है। लेकिन भोलाभाई और राघवजी भाई ने बीजेपी को वोट देकर सार्वजनिक रूप से सबको दिखाया। यह दावा शक्ति सिंह गोहिल ने कही है।

इस मामले को लेकर रणदीप सुरजेवाला चुनाव आयोग पहुंचे हैं। गुजरात चुनाव आयोग अब इसका एक वीडियो भी देखेगा। उसमें देखा जाएगा कि क्या वाकई अमित शाह को वोट दिखाया गया था अगर सच में ऐसा हुआ है तो यह रूल 39 (वोट की गोपनीयता) नियम का उल्लंघन माना जाएगा। वहीं बीजेपी भी इस मसले पर चुनाव आयोग पहुंची है। अरुण जेटली, निर्मला सीतारमण और रविशंकर प्रसाद समेत छह केंद्रीय मंत्रियों ने चुनाव आयोग जाकर कांग्रेस की शिकायत को बेबुनियाद करार दिया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें