28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

​सब्जी लेने गए मुस्लिम युवक को चोरी के आरोप में भीड़ ने पीटा, पुलिस हिरासत में मौत

बुलंदशहर। सिकंदराबाद में 25 वर्षीय वाहिद की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। जिसके बाद वाहिद के परिजन हंगामा कर रहे हैं। वहीं इस मामले में एसपी प्रवीन रंजन का कहना है कि वाहिद को लोगों ने बुरी तरह से पीटा था।

जिस वक्त वाहिद को मंदिर में चोरी करते हुए लोगों ने पकड़ा था तो, उसकी बुरी तरह से लोगों ने पिटाई की थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया था।

आरोपी वाहिद को लोग मंगलवार की दोपहर पुलिस स्टेशन लेकर आए थे, बुरी तरह से पिटाई की वजह से उसकी हालत काफी खराब थी, जब पुलिसकर्मी उसे जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे, उस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वाहिद के खिलाफ पहले से ही छह मामले दर्ज हैं।

वहीं वाहिद के परिजनों ने वाहिद पर लगे तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वाहिद की मौत पुलिस हिरासत में हुई है। वाहिद की मां शन्नो का कहना है कि उनका बेटा घर से बाहर सब्जी लेने के लिए गया था और उसने कभी भी कोई अपराध नहीं किया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें