सीतापुर,अनूप पाण्डेय /राहुल तिवारी:NOI।थाना रामपुर कला के मदारपुर गांव में पत्नी को पीटते पति को समझाने गयी महिला को लेकर मारने को लेकर भिडे दो पक्ष जिसमें दोनों पक्षों को मिलकर पांच लोग घायल जिसमें दो जिला अस्पताल रेफर व हालत गम्भीर लगभग रात 9:00 बजे लाठी गुटके व बांके से हुई मारपीट में एक पक्ष के चेतराम पुत्र महावीर उम्र 60 वर्ष,शर्मा देवी पत्नी चेतराम उम्र55 वर्ष,राजेश कुमार ,शैलेन्द्र कुमार पुत्रगण चेतराम उम्र लगभग 35,23वर्ष घायल हुए हैं तथा दूसरे पक्ष के मालती पुत्र कल्लू उम्र लगभग 45 वर्ष घायल हो गये हैं।चेतराम व इसकी पत्नी के सिर पर भारी चोट लगने से दोनों अचेत होकर गिर पडे।ग्रामीणों ने इसकी सूचना व108,100 नंम्बर पर दी एम्बुलेंस तो सही समय पर पहंची लेकिन 100 नम्बर पुलिस लगभग एक घंटे देर से पहुंची। फिलहाल पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कर दोनों पक्षों को मेडिकल के लिए सीएचसी पहला भेज दिया है।जहां से डाक्टर ने चेतराम व उनकी पत्नी शर्मा को जिलाअस्पतला रेफर कर दिया है।बता दें कि पिछले साल गुनीराम की शादी चेतराम की पत्नी शर्मा ने अपने रिश्तेदारी में करवायी थी और गुनीराम पुत्र मुरली अपनी पत्नी को मार रहा था इस सूचना पर शर्मा ने मारपीट का विरोध किया जिससे पारमीट हुई है।पहले पक्ष ने मनीराम,गुनीराम,पुत्रगण मुरली,तथा अम्ब्रीश कुमार पुत्र मालती तथा शुशील कुमार पुत्र रामनरेश पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
1-घायल शर्मा देवी 2घायल शैलेन्द्र कुमार3-चेतराम