लखनऊ, दीपक ठाकुर। सपा और भाजपा नें राजधानी की सरोजनीनगर सीट को आम से खास बना दिया है। बीजेपी नें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई अनुराग यादव के मुकाबले महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष स्वाति सिंह को मैदान में उतार दिया है। लखनऊ में नामांकन के बाद स्वाति सिंह नें सबसे पहले सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर तंज किया और दावा किया कि प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। स्वाति सिंह नें कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव जैसा ही इस विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आयेगा… और मायावती का खाता भी नहीं खुलेगा।
वही दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी नें राजधानी में एक और अपने बड़े चेहरे को चुनाव में उतारा है।अखिलेश यादव के चचेरे भाई व सांसद धर्मेंद्र यादव के भाई अनुराग यादव को सरोजनीनगर सीट से प्रत्याशी बनाया है।लखनऊ कलक्ट्रेट में नामांकन करने के बाद हमारे साथ हुई बातचीत में अनुराग यादव नें दावा किया कि पार्टी में कोई विरोध नहीं है। और प्रदेश में समाजवादी पार्टी व कांग्रेस गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी।