सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
समाजवादी पार्टी के जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए
सेवता के पूर्व विधायक महेंद्र कुमार सिंह ‘झीन बाबू’ ने कहा कि ‘हमें तो अपनों ने लूटा ग़ैरों में कहां दम था, मेरी किश्ती वहां डूबी जहाँ पानी कम था’।
बोले मेरे जाने के बाद अगर सेवता विधानसभा में किसी ने समाजवादी पार्टी को जीवित रखने का काम किया हैं तो वो एकमात्र नौजवान समाजवादी लोहिया वाहिनी का जिला अध्यक्ष रिज़वान अहमद हैं।
श्री सिंह ने कहा कि अब मैं आ गया हूँ और पुनः सेवता विधानसभा में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करूँगा।