सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।समाजवादी लोहियावाहनी के जिलाध्यक्ष द्वारा जिले भर में चलाया जा रहा है सदस्यता अभियान।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर चलाये जा रहे समाजवादी सदस्यता अभियान के अंतर्गत समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रिज़वान अहमद द्वारा जनपद भर की सभी विधानसभाओं में शिविर लगा कर लोगों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाने का काम किया जा रहा है। सदस्यता अभियान के तहत लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष द्वारा जनपद की लहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड सकरन के गाँवों में शिविर लगा कर लोगों को सदस्यता दिलायी गई। सदस्यता शिविर में आये हुये लोगों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ही सबसे बेहतर सरकार थी। सपा सरकार में सभी के सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाता था। उन्होंने बताया कि अभी जो भी लोग समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं, यही असली समाजवादी हैं। समाजवादी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता व सदस्य को पूरा सम्मान देने का काम किया जाएगा। सदस्यता शिविर सकरन, लालूपुरवा, बरियारी आदि गाँवों में लगाया गया। जिसमे पूर्व प्रधान चंद्रभाल यादव, पंकज कुमार, बाबा राकेश दास, राधे श्याम, अंकित यादव सहित दर्जनों लोगों ने सदस्यता प्राप्त की।
इस मौके पर राजेंद्र यादव, मो. आशिफ़, राम मूर्ती आदि मौजूद रहे।