सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष द्वारा जिले भर में चलाया जा रहा है सदस्यता अभियान।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर चलाये जा रहे समाजवादी सदस्यता अभियान के अंतर्गत समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रिज़वान अहमद द्वारा जनपद भर की सभी विधानसभाओं में शिविर लगा कर लोगों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलायी जा रही है। सदस्यता अभियान के तहत लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष रिजवान अहमद द्वारा जनपद की सेवता विधानसभा के विकास खण्ड रेउसा के हलीमनगर में एक दिवसीय शिविर लगा कर लोगों को सदस्यता दिलायी गई। सदस्यता शिविर में आये हुये लोगों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के समुचित विकास हेतु समाजवादी पार्टी की सरकार बहुत ज़रूरी हैं।समाजवादी सरकार के बाद से प्रदेश के विकास का पहिया थमा हुआ हैं। सपा सरकार में क़ानून का राज था समाज का प्रत्येक वर्ग सुरक्षित महसूस करता था।उन्होंने बताया समाजवादी पार्टी आज सत्ताधारी दल नही हैं फिर भी लोग बढ़-चढ़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। जिला अध्यक्ष ने यह भी बताया कि समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले रहे सदस्यों के साथ ही साथ सभी कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दिया जाएगा। सदस्यता शिविर में मो. स्वालेह खान, हरि प्रसाद पाल, मो. अहमद, अरविंद पोरवाल, मुदस्सिर खान, जुबेर मन्सूरी, राकेश पोरवाल, ज़ीशान खान, राधे लाल यादव, मोनू, राकेश गौतम सहित दर्जनों लोगों ने सदस्यता प्राप्त की।
इस मौके पर समाजवादी लोहिया वाहिनी की विधानसभा सेवता समिति के पदाधिकारी व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।