लखनऊ। विधानसभा चुनाव से जारी हुआ देश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार यानि की समाजवादी परिवार में गतिरोध अब ख़त्म होने की दहलीज़ पर दिखाई दे रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा के कद्दावर नेताओं में से एक और उनके चाचा शिवपाल यादव में सुलह के बादल छटते हुए नज़र आ रहे है।
मुलायम की बहन करा सकती हैं सुलह
ख़बर है कि अखिलेश और शिवपाल दोनों के बीच सुलह हो सकती है और ये काम और कोई नहीं बल्कि मुलायम सिंह यादव की बहन करने जा रही है। दरअसल र7 बंधन के पर्व पर मुलायम की बहन अपने घर पहुंचेंगी जहां पूरा समाजवादी परिवार इकठ्ठा होगा। इसी दौरान मुलायम की बहन अखिलेश और शिवपाल में सुलह करवा सकती है।
चुनाव के दौरान हुआ था गतिरोध
गौरतलब हो कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश ने पार्टी की साफ छवि को लेकर शिवपाल समेत कई नेताओं को उनके पदों से हटा दिया था और मंत्रालय भी छीन लिए थे, जिसके बाद टिकट बंटवारे को लेकर भी चाचा भतीजे में गत्रोध बना हुआ था। इन सबके बाद पार्टी की हार ने दोनों के बीच की खाई को और बढ़ा दिया था।
पार्टी के दोबारा संघटित होने की आशंका
सूत्रों के हवाले से अब ख़बर आ रही है कि दोनों नेताओं में सुलह हो सकती है और अगर आसा होता तो पार्टी दोबारा से संघटित हो सकती है और अपनी खोई ज़मीन आने वाले दिनों में दोबारा पा सकती है।