मुहर्रम के जुलूस को देखते हुए डीसी ने 3 अक्टूबर को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। लगातार छुट्टी होने की वजह से निजी और सरकारी स्कूल अब 4 अक्टूबर को खुलेंगे।
मालूम हो कि पहले 2 अक्टूबर को ही मोहर्रम का जुलूस निकालने की तैयारी थी, लेकिन विभिन्न संगठनों द्वारा 3 अक्टूबर को जुलूस निकाले जाने की घोषणा किए जाने के बाद प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 3 अक्टूबर को बंद करने का निर्देश दिया है।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक ने सूचना जारी कर कहा है कि मोहर्रम के जुलूस की वजह से शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित होगी। कई रूट बंद रहेंगे। लोगों को आने जाने में समस्याएं होंगी। उसे देखते हुए प्रारंभिक से लेकर प्लस टू तक की कक्षाएं नहीं चलेगी।