28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

​सरकारी शिक्षक योगी सरकार की उड़ा रहे है धज्जिया !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर थानगाव ।यहा गावों के प्राथमिक विघालय ऐसे होती है पढाई लिखाई।बच्चे जब सुबह घर से बैग लेकर विद्यालय आते हैं 
तब वहा पर अपने ही हाथो ताला ।खोलकर पढाई लिखाई का कार्य करते है।शिक्षक तो चार चार दिनो तक गायब रहते है
विकास खंड रेउसा  के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक व पुर्व माध्यमिक  विद्यालय राजपुर  मे जब 9  बजकर 3 मिनट पर मिडिया पहुची तब वहां पर देखा गया कि यहां पर कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं था।
और बच्चे इधर-उधर टहल रहे थे व कुछ । बच्चे बरामदे में खड़े नजर आए यहां विद्यालय में।लगभग 200छात्र पंजीकृत हैं 
जिसमें 25 छात्र उपस्थित रहें इस विद्यालय में 4 अध्यापक अमित कुमार ।   
 इस सर्दंभ मे खंड शिक्षा अधिकारी से बात करनी चाही तो उनका फोन रिसीब नही हुऑ है।
बोसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर   से बता की गयी उन्हें बताया की खड शिक्षाअधिकरी  से बता बताया गया है जाँच होगी ।


शिक्षा विभाग के अधिकारी योगी सरकार की  उड़ा रहे है धज्जियां 
उडाते नज़र आ रहे है ।इससे नवनिहालो का भविष्य अधंरे मे  नजर आ  रहा है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें