सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में
अधिकारी जान कर अनजान ।
पिसावां सीतापुर
न्याय पंचायत नेरी क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर गांव में लगभग सद दिनो से बिजली का ट्रासफार्मर जल गया जिस से ग्रमीणों को बिजली नही मिल रही
मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर गांव में लगभग सद दिनो से टांसफार्मर जल जाने से गांव में बिजली नही आ रही है ग्रामीणों ने बताया कि टांसफार्मर जल जाने की सूचना कई बार विधुत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी जिसके बाबजूद अभी तक टांसफार्मर नही बदला गया है पूरे गांव में अंधेरा रहता है अंधेरे में चोर उच्चको का भी डर बना रहता है ग्रामीणों ने टांसफार्मर बदलने की मांग की है गिरीश पाल रामपाल रमेश पाल गुड्डू शरद लल्तू तौले राम सोनपाल बलबीर प्रमोद अरुण पप्पू पाल
आदि ।
टीवी सहित बिजली से चलने वाले सारे उपकरण बने शोपीस
मोबाइल चार्जिंग के लिए सैकड़ो लोग जाते दूसरे गांव या नेरी
बिजली विभाग के जेई से फोन पर सम्पर्क करने तो बताया हमने कागज तैयार कर के भेज दिये हे
दो तीन दिन के अन्दर बदल जायेगा ।
बिल जमा करने वाले सैकड़ो उपभोक्ता विजली न आने से परेशान