बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI। शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के रूप में हुये समायोजन के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये फैसले के खिलाफ प्रदेश के शिक्षा मित्र आंदोलन पर उतारू हो गये हैं और उसी क्रम में उ0पर0प्राथमिक शिक्षामित्र संघ बहराइच के आवाहन पर जिले के सैकड़ों शिक्षा मित्रों ने आज स्थानीय कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर विराट धरना कार्यक्रम आयोजित किया।
शिक्षा मित्रों की इस लड़ाई को बल देने के लिये भारतीय किसान यूनियन और प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी गण भी धरने में शामिल रहे।आज के इस धरने को समबोधित करते हुये संघ के प्रांतीय प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षा मित्रों के समायोजन को रद्द किये जाने से सभी शिक्षा मित्र आक्रोशित हैं और अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिये बाध्य होकर सड़कों पर उतर आये हैं।उन्होंने बताया कि शिक्षा मित्रों के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के अड़ियल रवैये की वजह से हम सब आन्दोलन के लिये मजबूर हैं।उन्होंने बताया कि बुधवार को शासन स्तर पर हुई हमारी वार्ता का प्रयास विफल हो जाने से आज गुरुवार से पूरे प्रदेश का शिक्षा मित्र सड़कों पर उतर आया है।उधर प्रदेश सरकार हमारे आंदोलन से बैक फुट पर आ गयी है और अब वह दमन कारी व्यवहार पर उतर आई है लेकिन शिक्षा मित्र एक जुट रहते हुए हर परिस्थितियों से निपटने के लिये तैयार हैं।उन्होंने बताया कि पूर्व में हुये शिक्षा मित्रों के मानदेय बढ़ोत्तरी की घोषणा हो जाने के बाद भी सरकार की ओर से 3500/-का मानदेय रिलीज किये जाने से शिक्षा मित्र और भी आक्रोशित हो गया है।
इस धरने को इनके आलावा अनवारुल रहमान,किसान यूनियन के अन्ना हजारे,आनन्द मोहन मिश्रा,आशुतोष शुक्ला,भारती देवी आदि ने भी सम्बोधित किया।आजके इस धरने के कार्यक्रम के आयोजन को शुरू करने से पहले गोरखपुर में मासूम बच्चों की हुई असामयिक मौत के सन्दर्भ में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिये दो मिनट का मौन भी धारण किया गया।