सीतापुर,अनूप पाण्डेय /गुड्डू त्रिपाठी:NOIखैराबाद नगर पालिका परिषद ने आज कसबे को एक बहुत अच्छी सौगात देते हुए कूड़े को घर घर से उठाने का कार्य शुरू करने के लिए नगर पालिका के चेयरमैन हाजी हनीफ अंसारी और अधिशासी अधिकारी श्री दयाशंकर वर्मा ने सफाई कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,इस मौके पर सफाई इंस्पेक्टर श्री आशुतोष वर्मा,माखुपुर सभासद ओम प्रकाश बक्शी ,काज़ियारा सभासद युसूफ खान,पोलिपुर सभासद अलोक बाजपाई,बाजदारी टोला सभासद शकील खान,नामित सभासद अंशु धवन, किसानी टोला सभासद सलीम भाई,नई बस्ती सभासद प्रतिनिधि छन्नू लाल गुप्ता, गाढ़ी दरवाजा सभासद शाहिद मोल्हे,ठेकेदार एहतिराम राजू,अध्यापक श्री राकेश श्रीवास्तव,लिपिक नदीम आलम,कर्मचारी आरिफ,रामकुमार ,विनीत मिश्रा ,जावेद अंसारी करणपुर,बादशाह अंसारी,रईस अंसारी,प्रह्लाद रस्तोगी समेत नगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
आपको बताते चलें कि अभी तक नगर में इस तरह की सफाई की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही थी,जिससे सरकार की स्वछ भारत मिशन योजना का उद्देश्य नही पूर्ण हो रहा था,परंतु आज के इस प्रयाश से नगर को साफ़ सुथरा रखने में मदद मिलेगी।
इस मौके पर पालिका चेयरमैन हाजी हनीफ अंसारी ने बताया कि नगर के निवासियों को इस उद्देश्य को पूरा करने में हम सबकी मदद करनी होगी,वरना इस योजना का उद्देश्य कभी पूरा नही हो सकता।
वहीँ अधिशासी अधिकारी जी ने बताया कि सरकार ने साफ़ सफाई पर विशेष जोर रखा हुआ है,ये हर व्यक्ति की निजी जिम्मेदारी है कि अपने आसपास सफाई पर ध्यान दे,तथा किसी भी समस्या के लिए अपने सभासद अथवा पालिका प्रसासन में तुरंत संपर्क करे।।