28 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

​सरकार बदली है सविधान नहीं, मुसलमान ख़ौफ़ में नही रह सकता: AIMIM


ऑल इंडिया मजलिस इत्तिहादुल मुस्लिमीन का प्रतिनिधि मण्डल बिजनौर के पैदा गाँव मे पहुंच कर हालात का जायज़ा लिया एवँ मुस्लिम लोगों के पलायन की वजह जानी।
प्रतिनिधि मण्डल ने यह पाया कि पैदा के अंदर कुछ असामाजिक तत्व एवं पुलिस प्रशासन हालात को बिगाड़ना चाहता है, स्थानीय लोगों से बात करने पर पता चला कि पुलिस प्रशासन मुसलमानो के साथ अमानवीय वेव्हार कर रहा है एवँ महिलाओ के साथ अबध्र्दा की जा रही है और साथ मे यह भी पाया कि एक मर्डर को इस पूरे कांड लिप्त कर के पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार पर फैसले का दबाव बना रहा है।

यहां तक कि मस्जिद के इमाम साहब को भी फैसला करने अथवा ईद व रमज़ान में हालात बिगाड़ने की धमकी दी जा रही है,इस मौके पर पार्टी प्रदेश प्रवक्ता शादाब चौहान ने कहा कि जो लोग यह समझ रहे हैं कि सरकार बदल गई तो हम कुछ भी करेंगे तो शायद वह यह भूल रहे हैं कि मुसलमान ख़ौफ़ में नही रह सकता।

और मजलिस यह मांग करती है कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा और बेगुनाहों को पुलिस प्रशासन प्रताड़ित करना बंद करे अन्यथा हमें सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

साथ ही शादाब चौहान ने कहा कि प्रशासन यह बात न भूले कि सरकार बदली है सविधान नही, और अगर स्थानीय पुलिस का यही रवैय्या रहा तो इस मामले को लेकर हम डी जी पी उत्तर प्रदेश से शिकायत करेंगे।

प्रतिनिधि मन्डल में पाशा क़ादरी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,हकीम हाफ़िज़ अब्दुस सलाम ख़ाँ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,रिसालत हुसैन जिलाध्यक्ष,मसरूफ कमाल एडवोकेट विधानसभा अध्यक्ष नूरपुर, संजय सागर ज़िला महासचिव,शानू ज़ैदी आदि मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें