सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
सिधौली सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता व अखंडता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर परिषदीय विद्यालय बाडी में जहां सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल कर अपने अपने क्षेत्र में एकता का संदेश दिया वहीं माध्यमिक विद्यालयों में इस अवसर पर रैलियां निकाल कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन आयोजित किए गए।
हम सभी को जातिवाद, क्षेत्रवाद व संप्रदायवाद से ऊपर उठकर हिंदुस्तानी कहलाने पर गर्व होना चाहिए। अंग्रेज चाहते थे कि आजादी के बाद भारत एकता के सूत्र में न बंधे, इसलिए उन्होंने अपने शासनकाल में विभाजनकारी नीतियों के बीज बोए, लेकिन सरदार पटेल ने भारत को एकता के सूत्र में बांध दिया। चाणक्य के बाद भारत को एकता के सूत्र में सरदार पटेल ने बांधा। एक भारत-श्रेष्ठ भारत बने,
नगर स्थित बाडी प्राथमिक व जूनियर परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने संदेश दिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़ी के शिछक व प्रधानाचार्य के निर्देश पर बच्चों ने पूरे गाँव में रैली निकाल कर, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, और पर वाद विवाद व निबंध और सुलेख प्रतियोगिताएं भी हुईं।लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती जिले के विभिन्न स्कूलों में धूमधाम से मनी।इस मौके पर स्कूली बच्चों ने देश की एकता व अखंडता की शपथ ली।