भारत और पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा बेहद कड़ी है। हर हलचल पर सेना की नज़र है, लेकिन इस बार सरहद से BSF को एक बच्चा मिला है। जिससे संदेह ये भी है कि कहीं ये पाकिस्तान की कोई नई चाल तो नहीं है, क्योंकि ये बच्चा न तो कुछ बोल रहा है और न ही कुछ सुन पा रहा है।
बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर सेक्टर के बार्डर पिल्लर नंबर-191/45-55 के पास से वीरवार को पाक सरहद से 12 वर्षीय पाकिस्तानी बच्चा पकड़ा है। बताया जा रहा है कि बच्चा बोल और सुन नहीं सकता इसलिए परिजनों का नाम और पता भी नहीं बता पा रहा है। वह गलती से सरहद पार कर भारतीय क्षेत्र में आ गया।
उसके पास से बीस रुपये पाक करेंसी बरामद हुई है। फिलहाल बीएसएफ ने उसे थाना सदर पुलिस के हवाले किया है। बीएसएफ की बटालियन नंबर-105 के कंपनी कमांडर ने पुलिस को शिकायत दी कि बीएसएफ फिरोजपुर सेक्टर के बार्डर पिल्लर नंबर- 191/45-55 के पास से बारह वर्षीय पाक किशोर सरहद क्रॉस कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया। बोल न पाने के कारण वह अपने घर का पता तक नहीं बता सका। उसकी तलाशी लेने पर पाक करेंसी के बीस रुपये बरामद हुए हैं।