28 C
Lucknow
Thursday, January 23, 2025

​सराबी ने सराब पीकर खुद जलाया अपना घर, बालबाल बचा गांव 

सीतापुर,अनूप पाण्डेय ,त्रिभुवन वर्मा:NOI। सीतापुर -रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भागीपुर मॆ कच्ची शराब पीकर जलाया अपना घर  बाल– बाल  जलने से बचा गाँव । बताते चले कि  भागीपुर मॆ कच्ची शराब का धँधा जोरों पर चल रहा है आये दिन शराब पीकर गाँव मॆ दंगा फ़साद मारपीट चोरिया  आम वात है शुक्रवार कॊ दोपहर लगभग तीन बजे नशे मॆ धुत होकर संजू लोनीया पुत्र कल्लू ने घर मॆ मारपीट की फिर अपने घर मॆ आग लगाकर भाग गया ग्रामीणों ने अगल -बगल मॆ बने घरों के छपरो कॊ पलट कर किसी तरह आग पर काबू पा लिया लेकिन कल्लू का घर जल गया सूचना पर पहुँची 100 न.व थाने की पुलिस ने जायजा लिया ग्रामीणों ने संजू लोनीया कॊ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया थाना पुलिस ने संजू कॊ थाने लाकर छोङ दिया ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें