धरने पर बैठकर कोटेदार को जेल भेजने की मांग की।
लखीमपुर खीरी,शरद मिश्रा:NOI।जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक की मिलीभगत से बद से बतर हो गयी सर्वजनिक वितरण प्रणाली में व्यापत भर्षटाचार के खिलाफ लामबंद हो कर दिया धरना।
विकास क्षेत्र निघासन के ग्राम सिगहाकलां में कोटेदार रामगुनी व उनके पति रामखेलावन के द्वारा अंतोदय कार्ड में अपात्रों का चयन कर सरकार की महत्वपूर्ण लाभकारी योजना को चूना लगाया जा रहा है।कोटेदार के द्वारा खाद्यान वितरण में उचित मुल्य से अधिक पैसा लेकर कम खाद्यान देना कैरोसिन के वितरण में जबरन नमक कापैकट 10 किलों में बिक्री कर गरीब भोलीभाली जनता के साथ खुले आम लुट करने कि शिकायत 19 जुलाई को निघासन एस डी एम अखिलेश चौरसिया से की थी । एक शप्ताह के बाद भी कोई कार्यवाही नही किये जाने से क्षुब्ध सैकडों ग्रामीणों ने देव स्थान सिद्ध बाबा पर बैठ कर तहसील प्रशासन के भष्टकोटेदार के साथ मिले होने
का आरोप लागाकर धरना प्रर्दशन किया। व शीघ्र ही उचित दर विके्ता की दुकान को निलंबित करने की मांग की।