28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

​सलमान खान के फैंस के लिए गुड न्यूज, जल्द हो सकता है ये ऐलान!

फिलहाल ‘बिग बॉस सीजन 11’ को होस्ट कर रहे हैं और जल्द ही वो आपको एक और शो होस्ट करते नजर आ सकते हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार्स के बीच इन दिनों बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे का क्रेज भी बढ़ रहा है. बॉलीवुड के बिग स्टार्स शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सलमान खान आपको टीवी पर शो होस्ट या जज करते दिख रहे हैं. जल्द ही छोटे पर्दे के और शो को बॉलीवुड का एक सुपरस्टार होस्ट करता हुआ नजर आएगा.
ये भी पढ़ें:

जी हां, अगर आप भी सलमान खान को छोटे पर्दे पर देखना पसंद करते हैं तो ये खबर आपके होठों पर मुस्कान ला सकती है. फिलहाल ‘बिग बॉस सीजन 11’ को होस्ट कर रहे हैं और जल्द ही वो आपको एक और शो होस्ट करते नजर आ सकते हैं. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक जल्द ही सलमान खान सोनी चैनल के शो ‘दस का दम’ को होस्ट करते नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2018 में सोनी इस शो का नया सीजन नए फॉर्मेट के साथ लेकर आ रहा है. शो के मेकर्स सोनी के प्रचलित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तर्ज पर इस शो को भी वैसा ही रूप देने पर विचार कर रहे हैं जिसमें दर्शक घर बैठे भी सवालों के जवाब दे सकें.

ये भी पढ़ें:

आपको बता दें कि सलमान खान पहले भी वर्ष 2008 और 2009 में इस शो के दो सीजन होस्ट कर चुके हैं और दर्शकों ने इस शो को खासा पसंद भी किया था. फिलहाल सलमान खान कर्लस चैनल के शो ‘बिग बॉस’ को होस्ट कर रहे हैं, जो जनवरी के अंत तक समाप्त हो जाएगा. इसके बाद ही इस शो के फ्लोर पर जाने की उम्मीद है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें