जोधपुर । हिरणों के शिकार के आरोप में फसे सिने स्टार सलमान खान व अन्य फिल्मी सितारों की बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर की अदालत में सुनवाई हुई। बचाव पक्ष की ओर से पूर्व में शेष रही अन्तिम बहस आगे बढाई गई।
सलमान ख़ान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने दौराने बहस तर्क दिया कि पत्रावली पर ऐसा कोई साक्ष्य मौजूद नहीं है। जिससे यह प्रकट हो कि मेडिकल बोर्ड के सदस्यों अथवा वन विभाग वालों ने काले हिरण की रीड की हड्डी व खाल का टुकड़ा तथा दूसरे काले हिरण की पाँव की हड्डी का टुकड़ा व माँस पेशी का टुकड़ा वगैरा के नमूनों पर सीलचेपा किया हो।
सारस्वत ने तर्क दिया कि नमूने विधि विज्ञान प्रयोगशाला व डीएनए जाँच हेतु हैदराबाद भेजने के सम्बंध में अभियोजन पक्ष ने गवाह शिवचंद बोहरा, कैलाश गिरि व भवानी सिंह को अदालत में परीक्षित करवाया जिनके बयानों में भारी विरोधाभास है इस प्रकार सलमान खान को झूठा फँसाया गया है। बुधवार को भी बचाव पक्ष की बहस अधूरी रही।
न्यायालय में दौराने सुनवाई मामले के आरोपीगण अभिनेत्री नीलम व सोनली बेंद्रे व फिÞ ल्म स्टार सैफ अली खान की ओर से एडवोकेट केके व्यास तथा अभिनेत्री तब्बू की ओर से अधिवक्ता मनीष सिसोदिया ने उपस्थिति दी। अब इस मामले में अगली सुनवाई 2 जनवरी को होगी।